आयुष्मान भव: अभियान के बारे में जागरूक किया
सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों और अस्पतालों में मुफ्त स्वास्थ्य चेकअप और इलाज किया जाएगा
The Voice of Chandigarh :
देश भर में आयुष्मान भव: अभियान आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने वर्चुअल तरीके से अभियान शुरू किया। इसी के साथ चण्डीगढ़ में भी सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर्स में भी इस अभियान की शुरुआत हुई जिसके तहत सेक्टर 37 स्थित आयुष हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर (एएचडब्ल्यूसी) में समाजसेवी प्रदीप शर्मा द्वारा इस योजना का शुभारम्भ किया गया।
इस अवसर उन्होंने यहाँ उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आयुष्मान भव: अभियान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट है व देश भर में इस योजना से आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के 10 करोड़ लोगों को लाभ मिलेगा। इस कार्यक्रम में काफ़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
एएचडब्ल्यूसी-37 के प्रभारी डॉ. राजीव कपिला ने लोगों को प्रोजेक्ट के बारे में जागरूक किया व बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जन्मतिथि के उपलक्ष्य में सेवा पखवाड़े में चलने वाले अभियान के तहत सभी देश के सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों और अस्पतालों में मुफ्त स्वास्थ्य चेकअप और इलाज किया जाएगा।। इस कार्यक्रम में गणमान्य लोग राजीव मोदगिल, नौशाद अली आदि भी मौजूद रहे।