विश्व फोटोग्राफी दिवस पर चण्डीगढ़ फोटोग्राफर्स एसोसिएशन ने रक्तदान शिविर का किया आयोजन

विश्व फोटोग्राफी दिवस पर चण्डीगढ़ फोटोग्राफर्स एसोसिएशन ने रक्तदान शिविर का किया आयोजन

75 से अधिक रक्त यूनिट हुए एकत्रित

The Voice of Chandigarh

चण्डीगढ़ : आज विश्व फोटोग्राफी दिवस पर शहर के प्रोफेशनल फोटोग्राफर्स की प्रतिष्ठित संस्था चण्डीगढ़ फोटोग्राफर्स एसोसिएशन द्वारा लॉ भवन, सेक्टर 37 में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। एसोसिएशन के मीडिया एडवाइजर अजय कुमार ने बताया कि इस दौरान 75 से अधिक सदस्यों ने रक्तदान कर दूसरों के जीवन को बचाने में अपना बहुमूल्य योगदान दिया। चण्डीगढ़ फोटोग्राफर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सरोज सिंह चौहान के नेतृत्व में यह रक्तदान शिविर सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर समाजसेवी एवं सुख फाउंडेशन के संचालक अमित दीवान मुख्यातिथि के तौर पर उपस्थित हुए।

कार्यक्रम के दौरान एसोसिएशन के अध्यक्ष सरोज सिंह चौहान ने अपने संबोधन में कहा कि आज का दिन हम सभी एक नेक कार्य करने के लिए यहां आए हैं। ताकि हमारी छोटी सा प्रयास किसी की जिंदगी को बचा सकता है। जीवन देना और लेना तो भगवान के हाथों में हैं, लेकिन हमारा जीवन किसी के काम आ जाये इससे बढ़ कर इस जीवन में और कुछ नहीं हो सकता है। हम खुशनसीब हैं जो हमें यह सौभाग्य पर्याप्त हुआ है कि हम अपना रक्तदान कर किसी परिवार का चिराग बुझने से बचा सके।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से एसोसिएशन के चेयरमैन जेपी गरचा और महासचिव सुनील भट्ट एवं अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।

फोटोग्राफर्स को तकनीकी ज्ञान और रचनात्मकता को बढ़ावा देने हेतु इस अवसर पर सोनी कंपनी द्वारा एक विशेष वर्कशॉप आयोजित की गई। इस वर्कशॉप का संचालन सोनी कंपनी के मेंटर प्रशांत शर्मा ने किया। उन्होंने उपस्थित फोटोग्राफरों को सोनी के अत्याधुनिक कैमरा फीचर्स और नई तकनीकों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। इस अवसर पर बड़ी संख्या में फोटोग्राफरों ने हिस्सा लिया और नवीन तकनीक से रूबरू होकर अपनी कला को और निखारने का अवसर प्राप्त किया। इस अवसर पर चंडीगढ़ व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजीव चड्ढा और पर्यावरण प्रेमी राहुल महाजन भी मौजूद रहे।

 

No Comments Yet

Leave a Reply

Your email address will not be published.