सेक्टर 45 के व्यापारियों ने पिछले 18 दिनों से सड़क की खुदाई होने के बाद काम पूरा न होने पर जोरदार प्रदर्शन किया
सेक्टर 45 के व्यापारियों ने पिछले 18 दिनों से सड़क की खुदाई होने के बाद काम पूरा न होने पर जोरदार प्रदर्शन किया। इस मौके पर चण्डीगढ़ व्यापार मंडल ( सीबीएम ) के अध्यक्ष संजीव चड्ढा, चेयरमैन सरदार चिरंजीव सिंह, जनरल सेक्रेटरी बलविंदर सिंह के अलावा न्यू एकता मार्केट के प्रधान भारत भूषण कपिला, चेयरमैन भूपेंद्र शर्मा, व्यापारी एकता मंच के प्रधान सुशील जैन, केशो राम काम्प्लेक्स के प्रधान बलजिंदर गुजराल, समाजसेवी शादाब राठी के अलावा बड़ी संख्या में दुकानदारों ने भाग लिया।
न्यू एकता मार्केट के प्रधान भारत भूषण कपिला ने कहा कि पिछले 17-18 दिन से सड़क खोद तो दी गई है किंतु प्रशासन द्वारा उसे बनाया नहीं जा रहा जिसके कारण सभी व्यापारियों के साथ साथ आमजन को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दुकानों के अंदर मिट्टी भर गई है जिसके कारण दुकानों का सामान खराब हो गया है। वहीं दूसरी ओर सुशील जैन ने कहा कि उड़ने वाली धूल के कारण लोगों को सांस लेने में तकलीफ हो रही है। सुशील जैन ने कहा कि अगर रविवार तक यह सड़क नहीं बनी तो सोमवार को चक्का जाम किया जाएगा और अगर जरूरत पड़ी तो एक बड़ा आंदोलन करेंगे।
बलजिंदर गुजराल ने कहा कि पिछले काफी दिनों से एक और जहां दुकानदार परेशान हो रहे हैं वहीं दूसरी ओर एक्टिवा-मोटरसाइकिल चलाने वाले आये दिन दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं।
सीबीएम के प्रधान संजीव चड्ढा ने मौके पर ही एक्सईएन, रोड्स से बात की और उनको चेतावनी दी कि अगर रविवार तक सड़क नहीं बनी तो सोमवार को चक्का जाम किया जाएगा और बड़ी संख्या में व्यापारी सड़क पर उतरेंगे।
एक्सईएन ने संजीव चड्ढा को आश्वासन दिया कि कल से तेजी से काम शुरू हो जाएगा और रविवार तक सड़क बनाकर तैयार हो जाएगी। इस आश्वासन के बाद प्रदर्शन खत्म कर दिया गया।