पीजीआई चण्डीगढ़ के फिज़ियोथेरेपिस्ट डॉ. अनिरुद्ध उनियाल नव्य भारत फाउंडेशन  के राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित

पीजीआई चण्डीगढ़ के फिज़ियोथेरेपिस्ट डॉ. अनिरुद्ध उनियाल नव्य भारत फाउंडेशन  के राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित

The Voice of Chandigarh : नव्य भारत फाउंडेशन (एनबीएफ) की बैठक में राष्ट्रीय कार्यकारिणी का गठन हुआ जिसमें पीजीआई चण्डीगढ़ के फिज़ियोथेरेपिस्ट डॉ. अनिरुद्ध उनियाल राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित हुए। उनके अलावा सिमरन कौर उपाध्यक्ष, डॉ. हैप्पी  शर्मा महासचिव, डॉ. रजत गुप्ता कोषाध्यक्ष, खुशी संयुक्त सचिव, डॉ. पंकज पाल सोशल मीडिया संयोजक व समीक्षा उनियाल लीगल एडवाइजर निर्वाचित हुए।

संस्था  के एडवाइजरी बोर्ड में विक्रांत खंडेलवाल, राष्ट्रीय कार्यसमिति  सदस्य, भारत विकास परिषद, अजय कुमार, प्रदेश  संगठन महामंत्री, भाजपा उत्तराखंड, विजय प्रताप, क्षेत्रीय संगठन मंत्री, अभाविप, श्रीमती नेहा जोशी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, भाजयूमो, प्रोफेसर विपिन कौशल, मेडिकल सुपरिटेंडेंट पीजीआई चंडीगढ़, डॉ. वीरेंद्र गर्ग, ओएसडी, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री, एडवोकेट राजकुमार मक्कड़, दिव्यांग आयुक्त, हरियाणा, डॉ. विवेक अध्या,सुपरिटेंडेंट फिजियोथेरेपिस्ट, पीजीआई, चंडीगढ़, सौरव मैठानी, प्रसिद्ध  लोक गायक आदि के साथ-साथ देश के कई प्रसिद्ध संस्थानों के डॉक्टर, शिक्षाविद, कानूनविद, कलाकार व राष्ट्रीय स्तर के व्यक्तित्व संस्था की सलाहकार समिति के सदस्य हैं। नव्य भारत फाउंडेशन  एक सामाजिक संस्था  है जो राष्ट्र सेवा परमो धर्मः के मंत्र पर कार्यरत है।

संस्था के मिशन चिरंजीवी भारत के अंतर्गत  देशभर में राष्ट्रव्यापी फिजियोथेरेपी एवं मेडिकल कैंप दिव्यांग जन, महिला, बुजुर्ग  व अन्य  जरूरतमंद समाज के लिए  नि शुल्क लगाए जाते हैं और चैरिटेबल क्लीनिक के माध्यम से आम जनमानस का न्यूनतम शुल्क पर अधिकतम सही व सुलभ उपचार किया जाता है, मिशन जीवन रेखा के अंतर्गत  रक्तदान व अंगदान शिविर का आयोजन  और आम जनमानस को जागरूक किया जाता है। मिशन अपर्णा शक्ति  के अंतर्गत  महिला सशक्तिकरण के कार्य किए  जाते हैं । इसके अलावा फाउंडेशन कई देशभक्ति, जनजागरण  व धार्मिक कार्यक्रम आयोजित करवाती रहती है जिससे आम जनमानस समाज कल्याण में संलग्न रहे। इस मौके पर अध्यक्ष  डॉ. अनिरुद्ध उनियाल ने सभी शुभचिंतकों का हृदय से आभार एवं धन्यवाद प्रकट किया व कहा कि वह इस जिम्मेदारी को पूर्ण निष्ठा  और ईमानदारी से निभायेंगे। उन्होने कहा कि राष्ट्र के सर्वांगीण विकास के इस महान कार्य में वह सभी देशवासियों से आह्वान करते है कि वह सभी इस महायज्ञ में अपनी आहुति डालें  और राष्ट्र निर्माण में योगदान दें जिससे भारत पुनः विश्व गुरु के गौरवान्वित पद पर स्थापित हो सके। इस मौके पर संस्था के कार्यसमिति  के अन्य  सदस्य उपस्थित रहे।

No Comments Yet

Leave a Reply

Your email address will not be published.