हरियाली तीज के रंग , पौधों के संग

हरियाली तीज के रंग , पौधों के संग

The Voice of Chandigarh News:

एन. ए. कल्चरल सोसायटी और आई. डब्लयू. सी. चंड़ीगढ़ ने ‘ सजना है सांवरियां के लिए’ थीम के साथ सैक्टर इक्कीस चंडीगढ़ में बहुत धूमधाम से तीज मनाई। सभी ने पर्यावरण सरंक्षंण की कसम खाई और कम से कम एक पौधे की देखभाल की पूरी जिम्मेदारी ली। गरिमा रोहिल्ला को तीज क्वीन का ताज पहनाया गया। इस मौके पर उषा शर्मा ,अनिता मिढ़ा, पायल ,सविता गर्ग , विमला गुगलानी, राजेश कुमारी के इलावा पचास के करीब महिलाएं उपस्थित थी।

एन. ए. कल्चरल सोसायटी की प्रैसीडैंट निखार ने सभी का धन्यवाद किया और अधिक से अधिक पेड़ पौधो की देखभाल की अपील की क्योकिं अक्सर पौधे लगा दिए जाते है, लेकिन देखभाल न होने की वजह से वह बढ़ नहीं पाते। सारा कार्यक्रम बहुत ही आंनदपूर्वक रहा।

No Comments Yet

Leave a Reply

Your email address will not be published.