पासपोर्ट कार्यालय चंडीगढ़ ने जीते अवार्ड
The Voice of Chandigarh News:
दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू भवन में हुए रिजनल पासपोर्ट ऑफिस कांफ्रेंस का उद्घाटन जय शंकर विदेश मंत्री द्वारा किया गया इस अवसर पर विदेश राज्यमंत्री वी मुरलीधरन जाइंट सेक्ट्री और देश के सभी पासपोर्ट अधिकारियों ने भाग लिया इस अवसर पर हर साल की भाँति इस वर्ष भी पुरस्कारों का वितरण किया गया |
बेस्ट रीजनल पासपोर्ट अधिकारी के रुप में चंडीगढ़ के रीजनल पासपोर्ट अधिकारी शिबास कविराज को चुना गया
देश के सबसे अछे पासपोर्ट कार्यालय को जब चुना गया तो रीजनल पासपोर्ट कार्यालय चंडीगढ़ को सेकंड पुरस्कार से नवाज़ा गया |
वही शिबास कविराज को बेस्ट ग्रांटिंग अधिकारी और चंडीगढ़ के ही स्वरूप चंद मेहता को ग्रांटिंग अधिकारी के रूप में सेकंड पुरस्कार से नवाज़ा गया |
वही देश में बेस्ट वेरिफिकेशन अधिकारी के रूप में चंडीगढ़ के ही गजराज शर्मा को प्रथम स्थान से नवाज़ा गया|
पुरस्कार लेने के बाद शिबास कविराज ने बताया की इन सब पुरस्कारों का श्रेय चंडीगढ़ कार्यालय के पूरे स्टाफ़ को जाता है जिन्होंने इतनी मेहनत की | मुझे अपने स्टाफ़ से आगे भी ऐसी ही उम्मीद है |