अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद ने अपने देशव्यापी अभियान मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव में एक लाख से अधिक यूनिट एकत्रित कर बनाया विश्व रिकार्ड

अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद ने अपने देशव्यापी अभियान मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव में एक लाख से अधिक यूनिट एकत्रित कर बनाया विश्व रिकार्ड

तेरापंथ भवन सहित ट्राइसिटी के पांच अन्य जगहों में एकत्रित किया गया था कैंप, 432 यूनिट हुआ इकट्ठा

The Voice of Chandigarh News:

पंचकुला, अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् ने अपने स्थापना दिवस और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस अवसर पर समूचे देश के अलावा पंचकुला ट्राईसिटी में भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया जिसका उद्देश्य 6 सितंबर 2014 को इसी तरह के देशव्यापी अभियान के तहत एकत्रित किये गये एक लाख यूनिट के रिकार्ड को तोड़ना था। जिसे आयोजक तोड़ने में सफल भी रहे। कैंप का आयोजन विभिन्न स्वयं सेवी संगठनों और ब्लड बैंकों के सहयोग से करवाया गया था। यह अभियान परिषद् की केंद्रीय इकाई के आह्वान पर चलाया गया था ।

पंचकुला स्थित सेक्टर 12-A में तेरापंथ भवन में कैंप का उद्घाटन पंचकुला के मेयर कुलभूषण गोयल ने किया। आयोजन के संयोजक कमल सेठिया और पंचकुला ईकाई के अध्यक्ष विकास बरमेचा ने बताया कि पंचकुला के अलावा कैंप का आयोजन आईटी पार्क स्थित डीएलएफ मॉल, चंडीगढ़ स्थित फेस दो स्थित बालाजी ट्रेडर्स, बलटाना स्थित रामलीला मैदान, जीरकपुर स्थित पीरमुछल्ला के विकटोरिया हाईट्स और मोहाली के सेक्टर 82 में आयोजित किया गया था। सभी रक्तदानियों को मोमेंटो सहित संबंधित ब्लड बैंकों के सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। परिषद् के उपाध्यक्ष वैभव जैन ने बताया कि इस देश व्यापी नेक आंदोलन मे 28 प्रदेशों व यूटीज में एक हजार से भी अधिक कैंपों में एक लाख वालिंटयरों और 25 हजार डॉक्टरों की मदद से दो हजार से भी अधिक रक्तदान शिविरों को आपार सफलता मिली। परिणामस्वरुप परिषद् ने 2014 में कायम किया हुआ रिकार्ड इस वर्ष यूनिट एक लाख से अधिक एकत्रित कर तोड़ दिया।

No Comments Yet

Leave a Reply

Your email address will not be published.